AS PUBLISHED IN RAJASTHAN PATRIKA ON DEC 19, 2021
शहर में 'फैब टॉक' के जयपुर एडिशन की शुरुआत हुई। इसके पहले सत्र में जयंती गोयनका, डिजाइनर आशना वासवानी और सेलेब्रिटी डिजाइनर करण विज रूबरू हुए। शो का सह संचालन अनुपम आर्या ने किया। आर्या ने कहा इस सत्र में सस्टेनेबिलिटी, स्टाइल, डिजाइन और भविष्य में आने वाले बदलावों पर चर्चा हुई। आशना ने कहा कि फैशन में हमेशा नए नवाचार होते हैं।
