Event

फैशन उद्योग में उत्साहितों के लिए हुआ 'फैब टॉक' शो - समाचार जगत

फैशन उद्योग में उत्साहितों के लिए हुआ 'फैब टॉक' शो - समाचार जगत - Fabriclore
As Published in Samachar Jagat on 21 Dec'21

 

फैशन इंडस्ट्रीज के विविध आयामों पर उत्साही लोगों के बीच चर्चा और संवाद स्थापित करने हेतु 'फैब्रिक्लोर' की ओर से जयपुर में 'फैब टॉक' हुआ। जयपुर से शुरू हुए चर्चा के इस एडिशन में सस्टेनेबिलिटी, स्टाइल, रूपरेखा और भविष्य के परिधानों पर संवाद हुआ। इसमें फैशन से जुड़े एक्सपर्ट्स जिनमें डिजाइनर जयंती गोयनका, आशना वासवानी और करण विज ने शिरकत की। शो का संचालन फैब्रिक्लोर के सह- संस्थापक अनुपम आर्या ने किया।


संवाद करते हुए अनुपम आर्या ने कहा कि कपड़ों की गुणवत्ता बहुत हद तक उपयोग में लिए जाने वाले फैब्रिक पर निर्भर करती है। फैब्रिक्लोर फैशन और परिधानों में आए बदलाव और फैलाव को देखते हुए फैब्रिक और फैशन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश किए हुए है। टॉक शो में शिरकत करते हुए जयंती गोयनका, आशना वासवानी और करण विज ने भी फैब्रिक्स और परिधान डिजाइन, स्टाइल आदि पर अपनी बात रखते हुए फैब्रिक्लोर टीम को बधाई दी।

Reading next

'फैब टॉक' में चर्चा - राजस्थान पत्रिका
'फैब टॉक' में चर्चा - राजस्थान पत्रिका

Leave a comment

This site is protected by hCaptcha and the hCaptcha Privacy Policy and Terms of Service apply.